
*फार्मासिस्ट स्टाफ द्वारा दवा बचा कर मेडिकल स्टोर पर बेचने का कार्य जोरों पर*
एटा- मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा मरीजों एवं तीमारदारों से अभद्रता करते नजर आते है, ऐसा ही एक प्रकरण सम्मानित जिला पंचायत सदस्य के लिए मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट स्टाफ ने दबा में हेरफेर कर दी, हेरफेर में डाक्टर द्वारा दस कैप्सूल लिखे थे, स्टाफ द्वारा तीन कैप्सूल दिये,सात कैप्सूल बचा कर लगभग हजार से ऊपर मरीजों की संख्या हो जाती है, तो सात हजार कैप्सूल बचा कर मेडिकल स्टोर पर बेच कर कमाई का धंधा बना लिया गया है, ऐसे ही अन्य दवा को बचाया और स्टोक एवं पर्ची के हिसाब भी सही रहा और मोटी कमाई भी हो रही है, इस कैप्सूल की कीमत मेडिकल स्टोर पर 18रुपये का एक है,जिसकी शिकायत जिलाधिकारी एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज से की गई है, अब देखना है कि मेडिकल कॉलेज के स्टाफ में कुछ शुद्धता आती है,