
#Agra….
केंद्रीय हिंदी संस्थान की प्रोफेसर सहित 36 नए मरीज
बाह के एसडीएम भी पॉजिटिव
◾आगरा में अब तक 2481 लोग संक्रमित हो गए हैं ◾इनमें 2104 लोग ठीक हो गए हैं
◾105 मरीजों की मौत हो चुकी है
◾शनिवार को 36 नए मरीज मिले
◾272 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है
◾शनिवार को बाह एसडीएम अब्दुल बासित रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित निकले
◾एसडीएम को इलाज के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
◾केंद्रीय हिंदी संस्थान की प्रोफेसर डॉक्टर ज्योत्सना रघुवंशी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनके विभाग को सील कर दिया गया है।