
कासगंज,महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के पति , वादी ब्रिजेन्द्र तोमर निवासी माधोपुरी , थाना कासगंज में लिखित तहरीर देकर सूचना दर्ज कराई कि 03 सितंबर , दोपहर 02बजे ,अपनी कार से अपनी पत्नी मोहिनी तोमर को जनपद न्यायालय कासगंज के मुख्य द्वार पर छोड़ा था , तभी मुस्तफा कामिल एडवोकेट ,असद मुस्तफा , हैदर मुस्तफा और सलमान मुस्तफा पुत्र गण , मुस्तफा कामिल व केशव मिश्रा निवासी सोरों कासगंज एवं , मुनाजिर रफी एडवोकेट निवासी बड्डू नगर , कासगंज ,जो सभी वकालत का कार्य करते हैं , उन्होंने योजना बद्ध तरीके से षड्यंत्र करके उनकी अधिवक्ता पत्नी मोहिनी तोमर का कोर्ट से अपहरण करके अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी उन्होंने बताया कि वह 20-25 दिन से काफी तनाव में थी और पूछने पर उन्होंने बताया था कि उन्होंने एक गंभीर केस में मुस्तफा कामिल एडवोकेट के लड़कों की जमानत का विरोध किया था तो लोग गंभीर परिणाम की धमकी दे रहे थे और परिणामत महिला अधिवक्ता का शव रेखपुर गांव के पास गोरहा नहर से बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त कर ली गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर मुअसं 596/2024, धारा 140(1)/ 103(1)/61(2)/238 बीएन एस बनाम मुस्तफा कामिल एडवोकेट आदि 06 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना आरंभ कर दी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर विजय कुमार राणा के नेतृत्व में टीमों का गठन करते हुए सलमान मुस्तफा , हैदर मुस्तफा ,असद मुस्तफा पुत्र गण मुस्तफा कामिल और मुस्तफा कामिल पुत्र मो.कामिल को प्रभारी निरीक्षक थाना कासगंज लोकेश भाटी ,एस ओ जी प्रभारी विनय शर्मा और है.का. रमाकांत म ए सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
ई रिक्शा चोरी करके भागें ,दो गिरफ्तार ,दो तमंचे और छह जिन्दा कारतूस बरामद।
वादी राम कैलाश पुत्र तेज पाल निवासी ग्राम मुबारक पुर माफी थाना ढोलना ने थाना कासगंज पर लिखित सूचना दी कि वह अपना ई- रिक्शा लेकर अपने गांव जा रहा था कि लघु शंका के लिए नहर के पास जैसे ही वह अपना रिक्शा छोड़ कर गया तभी तीन अज्ञात व्यक्ति उसका रिक्शा लेकर भाग गए। कासगंज पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में उपरोक्त चोरी का अनावरण करते हुए दो अभियुक्त करन सक्सेना पुत्र संजीव सक्सेना निवासी गंगेश्वर कालौनी थाना कासगंज और रविंद्र कश्यप पुत्र पूरन लाल कश्यप निवासी नगला बेरिया थाना व जनपद कासगंज को रिक्शा चोरी का यूं पी 87टी 6462, एक तमंचा 12 बोर और 03 जिन्दा कारतूस और ,01 तमंचा ,315 बोर और 03 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया । करन सक्सेना पर थाना कासगंज में 10, मुकदमे विभिन्न संगीन धाराओं में और रविंद्र कश्यप पर ,दो मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं।