नवी मुंबई रिक्शा महासंघ में सुनील बोर्डे साहेब को सरचिटणीस पद और संतोष जाधव जी को कार्य अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया
नवी मुंबई

श्री कासिम भाई मुलानी नवी मुंबई रिक्शा महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष…. आज श्री सुनील बोर्डे साहेब को अपने यूनियन में सरचिटणीस पद और श्री संतोष जाधव जी को कार्य अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर उन्हें हार्दिक शुभेच्छा एवं मन पूर्वक आभार व्यक्त किया
इसी समय रिक्शा चालक मालक एकता यूनियन के अध्यक्ष श्री अविनाश कदम जी को हार्दिक शुभेच्छा एवं बधाई देने के साथ-साथ दोनों यूनियन एक साथ मिलकर चालको के न्याय एवं हक की लड़ाई में साथ रहकर काम करने का निर्णय लिया
इसी समय दोनों यूनियन के कार्य करता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे