
कासगंज,बीते दिनों कासगंज में महिला अधिवक्ता की अपहरण करके हत्या कर दी गई थी। इस दुखद घटना की वास्तविक वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए आज कांग्रेसजनों का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल में मा श्री नकुल दुबे जी (पूर्व मंत्री), श्री कुमुद गंगवार जी (प्रदेश महासचिव), श्री जितेंद्र कश्यप जी (प्रदेश सचिव),श्री अदनान खान जी (जिलाध्यक्ष, कासगंज),श्री राजेंद्र कश्यप जी (शहर अध्यक्ष, कासगंज),श्री अनिल सोलंकी जी (जिलाध्यक्ष, एटा),श्री शत्रुघ्न सिंह चौहान स्टेट कोर्डिनेटर सोशल मीडिया ,मुनेंद्र पाल सिंह जी (सदस्य, एआईसीसी) सहित अन्य कांग्रेसजनों की मौजूदगी रही।
एटा से श्री सुभाष सागर जी एडवोकेट पूर्व सभासद जिला महासचिव,श्री सुनील गौतम जी एडवोकेट जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस एटा,श्री अजीत शाक्य,श्री ओमप्रकाश सिंह तोमर, श्री सोनवीर दिवाकर,श्री मती ज्योति सोलंकी एडवोकेट,श्री अभिषेक मिश्रा,श्री आशु यादव आदि।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से उनके न्याय की लड़ाई लड़ने का वचन दिया।