ब्रेकिंग न्यूज

एटा शहर में ड्रग्स का धंधा खुलेआम चल रहा है। ड्रग्स कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं
थाना कोतवाली नगर करीब 500 मीटर पर है। 50 मीटर पर कोबरा भी तैनात है, लेकिन धंधा इन सबके सामने धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है
शुक्रवार की शाम को प्रावदा संवाददाता ने स्टिंग आपरेशन किया। स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चौंकाने वाला दृश्य सामने आया।
शहर के हिंदू नगर की गिहार/नट बस्ती में झोंपड़ियों से ड्रग्स परचून की दुकान पर रखे सामान की तरह बेचा जा रहा है।
इन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। कोबरा मोबाइल यह सब देखकर सामने से निकल जाती है, इन्हें रोकना तो दूर टोकती तक नहीं।
गांजा, स्मैक व ड्रग्स के अड्डों से सौ मीटर के आसपास पुलिस की पिकेट खड़ी रहती है। लेकिन किसी की मजाल कि कोई इनको पकड़ भी ले
केवल मूक दर्शक बनी रहती है। गिहार बस्ती के पुरुषों के साथ साथ महिलाएं बच्चे भी इस धंधे में लिप्त हैं।