सांसद ढुलु महतो समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

सिन्दरी गौशाला टासरा रोड़ा बांध के रैयतों की समस्याओं को सुनें सांसद ढुलु महतो समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन।

सिन्दरी, धनबाद।
सिन्दरी गौशाला टासरा रोड़ा बांध के लोगों ने शुक्रवार को धनबाद के सांसद ढुलु महतो से सिन्दरी गौशाला में मिलकर अपने समस्या से अवगत कराया। वहां के लोगों का कहना था कि टासरा मौजा संख्या –168 रोड़ा बांध मौजा संख्या –169पर रैयत एवं ग्रामीणो का‌ आम सहमति यह है कि समाचार पत्र के माध्यम से जो अधिसूचना जारी किया गया है इसमें रैयत एवं ग्रामीण सहमत नहीं हैं। जो रैयतों की मांगे हैं वह है कि प्रत्येक एवाडी को 0.5 डीसमील जमीन पर निमित्त मकान या एक मुस्त 15,00,000/– लाख रुपए राशि भुगतान करना।
एक एकड़ जमीन के अधिग्रहण पर कुटुम्ब के एक सदस्य को,सेल में नियोजन देना।
टासरा परियोजना में प्रत्येक प्रभावित सदस्य को नियोजन देना सुनिश्चित किया जाए।
अधिनिर्णय की तिथि से एक वर्ष की अवधि तक विस्थापित कुटुम्ब को 10,000/दस हजार रुपए प्रति माह देय हो।
प्रत्येक प्रभावित कुटुम्ब जो विस्थापित होंगे परिवहन खर्च के रूप में 1,00,000एक लाख रुपए एक वारगी वित्तिय सहायता दी जाय।
पशु या छोटे दुकान रखने वाले प्रत्येक प्रभावित कुटुम्ब को पशुवाडा एवं निर्माण में 1,00,000/–रूपये दिया जाय।
छोटे कारीगर एवं व्यापारी जो भू-अर्जन से प्रभावित होंगे असवैछित रुप से विस्थापित होंगे उन्हें एक वारगी 75,000/–वितीय सहायता देना होगा।
प्रत्येक स्वामित्व धारकों को मूल निवासी प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित किया जाए।
जब तक परियोजना चलेगा तब तक रैयतों के आश्रितों को नियोजन पीढ़ी दर पीढ़ी देना सुनिश्चित किया जाए।
रैयत परिवार में किसी को असाध्य रोग होने पर उसका चिकित्सा व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए
आर एण्ड आर कमिटी में टासरा रोड़ा बांध मौजा के दस सदस्यों को समलित करना अनिवार्य होगा।
अधिसूचना में कहीं जमीन का मूल्य का उल्लेख नहीं है। इसलिए रैयतों की मांग है कि सरकारी मूल्य के चार गुणा किया जाय।
शत प्रतिशत विस्थापितो को परियोजना में नियोजन दिया जाय।
उपरोक्त मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सांसद ढुलु महतो को देते हुए, धनबाद उपायुक्त, एवं विधायक सिन्दरी को भी देने का जिक्र किया।
मौके पर सिन्दरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्म पत्नी श्रीमती तारा देवी, कुमार महतो अध्यक्ष देवेन मंडल, सचिव पूरन सिंह, मिहिर मंडल, गर्जन सिंह, गोवर्धन मंडल, गौतम चक्रवर्ती,समीर मंडल, परमेश्वर मंडल, नीरज मंडल, चमक लाल सिंह,विरू मंडल, विनोद सिंह के अलावा अनेकों लोग उपस्थित थे ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks