जनपद एटा।

एटा – अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी श्री विक्रांत द्विवेदी के जनपद एटा से क्रमशः कमिश्नरेट लखनऊ तथा पीएसी मुरादाबाद स्थानांतरण होने पर दी गई भावभीनी विदाई।
दिनांक 06.08.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी श्री विक्रांत द्विवेदी के जनपद एटा से क्रमशः कमिश्नरेट लखनऊ तथा पीएसी मुरादाबाद स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें पुष्पगुच्छ तथा भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उपरोक्त दोनों अधिकारीगण जहां भी रहेंगे वहां योगदान देते हुए अपने अनुभवों के आधार पर अधीनस्थों को नया सिखाते रहेंगे और मार्गदर्शन देते रहेंगे।विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों अधिकारी ईमानदार अफसर के साथ-साथ एक सुलझे हुए इंसान हैं। उन्होंने अपने से छोटे पुलिस पदाधिकारियों को भी हर काम में सहयोग और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया है। पुलिस प्रशासन उनके द्वारा दिए गए योगदान को आने वाले कई वर्षों तक याद रखेगा। विदाई समारोह में भावुक होते हुए एएसपी श्री धनंजय सिंह कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी श्री विक्रांत द्विवेदी ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी उच्चाधिकारियों/कर्मचारियों तथा पत्रकार बंधुओं का सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेंद्र सिंह तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।