अ.भा. क्षत्रिय महासभा द्वारा, महिला अधिवक्ता की जघन्य हत्या पर निकाला गया कैंडल मार्च

कासगंज,अ.भा. क्षत्रिय महासभा द्वारा, महिला अधिवक्ता की जघन्य हत्या पर निकाला गया कैंडल मार्च।
महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की जघन्य हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर और परिवार को न्याय दिलाने के लिए अ.भा. क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रभु पार्क से गांधी मूर्ति तक कैंडल मार्च निकाला गया। आज महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में जिला एवं सत्र न्यायालय एवं तहसील में भी अधिवक्ताओं के कार्य से विरत रहने के कारण कोई कार्य नहीं हो सका।
स्मरण हो कि कल दोपहर महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर जिला न्यायालय से अपने पति ब्रिजेन्द्र तोमर के साथ कलैक्ट्रेट किसी कार्य से ग ईं थीं जहां से उनके पति के अनुसार उन्हें लौटते समय कचहरी के गेट पर छोड़ दिया गया था। जिसके बाद ही कथित रूप से अधिवक्ता का अपहरण हो गया और उनकी जघन्य हत्या के बाद चेहरा कुचलते हुए उन्हें गोरहा नहर में फेंक दिया। शाम 7 बजे के करीब ग्रामीणों ने एक अज्ञात महिला की लाश , बिना कपड़ों के मिलने की सूचना पुलिस को दी जिसपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती , क्षेत्राधिकारी नगर विजय कुमार राणा भारी पुलिस बल के साथ रेखपुर गांव के पुल के पास पहुंच गए और मशक्कत के बाद फूलें हुए शव को नहर से निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। जहां बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण और न्यायाधिकारी भी पहुंच गए , जहां रात में ही महिला अधिवक्ता का अन्त्य परीक्षण हुआ।कछला गंगा घाट पर भी न्यायाधिकारियों ,अधिवक्ताओं सहित, समाज सेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जहां उन्होंने शोक निमग्न होकर महिला अधिवक्ता को अन्तिम विदाई दी।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कछला गंगा घाट पर पत्रकारों को बताया कि पुलिस पूरी सक्रियता से इस दुष्कृत्य को अनावृत करने में जुटी है , आज शाम कैन्डिल मार्च में क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिसौदिया , वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव यदुवंशी , डा .शैलेन्द्र यदुवंशी, सुखवीर चौहान , जितेन्द्र सिंह पुण्ढीर , विक्रम सिसौदिया , डोली अग्रवाल , स्नेह लता ,नीतू वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks