
एटा,
कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तौमर की हत्या को लेकर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एटा के सभागार में बैठक और शोक सभा का आयोजन किया गया।बैठक में बार की बैठक में लोकेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि मोहिनी तोमर के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो, और गिरफ्तारी न होने तक एटा के अधिबक्ता कलम बंद हड़ताल पर रहने का बार को सर्वसम्मति से निर्णय लेना चाहिए।वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कुमार उपाध्याय ने कहा कि बार जो भी निर्णय लेगी हम बार के साथ कदम से कदम मिलाकर रहेंगे।इस अवसर पर कई एक वक्ताओं ने अधिबक्ता सुरक्षा कानून की सरकार से मांग की गई।अंत में बार के अध्यक्ष अशोक सिकरबार ने कहा कि कासगंज बार से बात की जाएगी, बार में जो भी निर्णय लिया जाएगा हम एटा के समस्त अधिबक्ता उनके साथ है।हम किसी से भी डरने वाले नही है।इसी के साथ उन्होंने बार में मोहिनी तोमर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन धारण कर शोक सम्बेदना व्यक्ति करने के बाद सड़क पर जुलूस निकालकर हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की और मोहिनी तोमर के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर जिलाधिकारी एटा को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिकरबार व महासचिव गिरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में सड़क पर आंदोलन कर सैकड़ो अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौपा।
इस अवसर पर अधिबक्ता सतेंद्र सिंह चौहान,नेत्रपाल सिंह पथरिया,पंकज कुमार उपाध्याय,दिनेश यादव, नैना शर्मा, अर्जुन यादव, रमेश राजपूत, लोकेंद्र सिंह,रविन्द्र यादव, देवेन्द्र कुमार लोधी,राजपाल सिंह, आलोक यादव,उदयवीर सिंह,सतेन्द्र राजपूत, कैलाश कुमार,रवि कुमार, मनोज कुमार, सरिता कुमारी, गुरदीप सिंह, कृष्ण पाल सिंह, शीलेन्द्र कुमार राजपूत, आदित्य मिश्रा,इरफान सोलंकी, जितेंद्र यादव, रतन कुमार वर्मा,वीरेश शर्मा, रामनिवास यादव, अरविंद भारद्वाज, अनुज उपाध्याय,आदि सैकड़ो अधिबक्ता मौजूद रहे।
