ग्राम मिहुता में भाजपा विधायक के निर्देश पर एबूंलेन्स से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैकडा से अधिक लोगों का उपचार कर दी दवाऐं

अलीगंज ( एटा ) गत बुधवार को भाजपा के कद्दावर विधायक ठा. सत्यपाल सिंह राठौर के निर्देश पर मुख्यालय से डिप्टी सीएमओ डा. एस. सी. नागर एवं जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिहं के नेत्रत्व में विभागीय एबूंलेन्स के साथ ग्राम मिहुता पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रामक रोगों से ग्रसित सैकडा से अधिक मरीजो का पंचायत भवन पर बैठकर उचित उपचार कर दवाऐं वितरित की ! अधिक बर्षात होने के चलते ग्राम के आस पास क्षेत्रों में जलभराव के कारण लार्वा के उतपन्न होने के खतरे को भांपकर जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिहं द्वारा दवाओं का छिडकाव कराया गया ! इस अवसर पर सीएचसी के अधीक्षक डा. सर्वेश सहित विकास खण्ड अधिकारी मौजूद रहे !