
Kasganj Crime :उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल दहलाने बाली अबतक की ऐसी पहली वार आ रही है चोकाने बाली बड़ी खबर। कासगंज जनपद के न्यायालय से महिला अधिवक्ता लापता स्कूटी खड़ी मिली अधिबक्ता का कोइ सुराग नही मिला परिजन परेशान।
जिला न्यायालय कासगंज से महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबर लगने से अधिवक्ता व आमजन में आक्रोश ब्याप्त । अधिबक्ता व व्यापारियों ने आंशिक रूप से बाजार बंद कर महिला अधिवक्ता की सकुशल बरामदगी की उच्च अधिकारियों से मांग की है।