
रीवा जिले के ग्राम रौली के भूतपूर्व सूबेदार मेजर रामसुमिरस द्विवेदी ने बताया कि पिछले 2015 में 16 नवंबर की रात को मेरा बेटा 5 उग्रवादियों को मार कर लड़ते-लड़ते सीओ साहब को बचाते समय शहीद हो गया अपनी आहुति देकर भारत माता की चरणों में समाहित हो गया जिस समय मेरा बेटा शहीद हुआ उस समय भी भाजपा की ही सत्ता थी और आज भी भाजपा की ही सत्ता है उस समय विधायक राजेंद्र शुक्ला रीवा एवं जनार्दन मिश्रा रीवा सांसद दोनों जनता के प्रतिनिधि घर में आकर के कई प्रकार के आश्वासन दिए लेकिन सब आश्वासन झूठा निकला सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि पेट्रोल पंप का आदेश जल्दी होने वाला है पेट्रोलियम मिनिस्टर ने कर दिया है मैं कई बार रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के यहां लगभग पच्चीसो बार गया लेकिन हर बार यही बोलते हैं कि काम हों रहा है लेकिन आज दिनांक तक नहीं हुआ यहां तक की जो शहीद स्मारक के लिए हुकुम मिला था तो ना स्मारक बना है और ना ही शहीद बेटे की फोटो लगी है भाजपा सरकार पिछले नव सालो से अनदेखी करती आ रही है मोदी जी सैनिक के प्रति इतना कृतबद्ध रहते हैं कहते हैं हमारी सरकार सैनिकों के लिए निरंतर कटिबंध है लेकिन सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा शहीद परिवार के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं लगभग नव वर्ष हों रहा है बेटे को शहीद हुए लेकिन रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा छूठी घुट्टी पिला रहे हैं अब देखना है कि सरकार की नींद कब खुलेगी और शहीद के पिता को न्याय कब मिलेगा यह तो वक्त बताएगा लेकिन जों आरोप शहीद के पिता ने रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के ऊपर लगाए हैं अगर सुन लेते शहीद के परिवार का कुछ घाव भर सकता है