
राकेश कश्यप का निषाद पार्टी में कद बडा, अब जिलाध्यक्ष के साथ ही 22 एटा लोकसभा के बने सहकोर्डीनेटर
=======================निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ( निषाद पार्टी ) सुप्रीमो महामना डा. संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक माननीय प्रवीण निषाद निवर्तमान सांसद द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कोर्डीनेटर एवं सहकोर्डीनेटर मनोनीत कर पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करने का निर्णय लिया गया है ! उसी क्रम में एटा निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप एवं जिला प्रभारी रामपाल सिंह कश्यप को 22 एटा लोकसभा क्षेत्र का सहकोर्डीनेटर मनोनीत किया गया है ! उक्त दोनो ही कद्दावर नेताओं के मनोनयन पर एटा व कासगंज जिले के निषाद पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है