
इसका नाम है राजन वर्मा,
8वीं पास है
खुद को UP पुलिस में सिपाही बताता है, लेकिन है नहीं
इसने शादी का झांसा देकर UP पुलिस की कई महिला कांस्टेबलों से रेप किया, उनसे रुपए ठगे और भाग निकला। आज बरेली पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया
मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बरेली में भी रेप के मुकदमे दर्ज हैं। ये सिर्फ उन्हीं महिला कांस्टेबलों को टारगेट करता था, जिनका सरनेम ‘वर्मा’ होता है। पहले दोस्ती, फिर प्यार, फिर शादी का झांसा और आखिर में रुपए लेकर फरार
राजन वर्मा लखीमपुर का रहने वाला बताया जा रहा है