
एटा– थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक आरोपी चोरी के मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में चोर एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कमसान मंदिर के पास से समय करीब 11.10 बजे एक कजीम पुत्र समीम निवासी खेडिया थाना एका जनपद फिरोजाबाद को एंड्रॉयड फोन सहित गिरफ्तार किया गया है। बरामद मोबाइल के सम्बन्ध में पूछने पर कजीम उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल उसने करीब एक साल पहले मध्य रात्रि में कासगंज रोड पर स्थित आईटीआई कालेज के पास से एक व्यक्ति जो झोपडी में अपनी खाट पर लेटा था के विस्तर से चोरी किया था। अभियुक्त से बरामद उपरोक्त मोबाइल के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0 392/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुए थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता–
1.कजीम पुत्र समीम निवासी खेडिया थाना एका जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी–
1.एक एंड्रॉयड मोबाइल वीवो कंपनी।
गिरफ्तार करने वाली टीम–
1.प्र0नि0 श्री निर्दोष सिह सेंगर
2.उ0नि0 विपिन कुमार (चौकी प्रभारी लिप्टन)
3.उ0नि0 सुशील कुमार
4.है0का0 उपलेश कुमार
5.का0 विष्णु कुमार