अमेठी-जनपद- एसडीएम कार्यालय पर महिला एसडीएम पर भड़की शेरनी महिला पत्रकार*

*यह है निष्पक्ष पत्रकारिता का मिसाल जब पत्रकारों का स्वयं का मामला आता है उनके साथ भी अधिकारी दोहरा मानदंड अपनाते है*।
एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाने पर आज महिला पत्रकार के सब्र का बांध टूटा।
महिला पत्रकार के मुताबिक
एसडीएम कार्यालय से उसे धक्का देकर भागने का प्रयास किया गया तो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरी महिला पत्रकार ने अपना उग्र रूप धारण किया
जिसकी हर जगह सराहना हो रही है। इसे कहते हैं सही मायने में पत्रकारिता।
अमेठी जनपद अंतर्गत मुसाफ़िरखाना तहसील की #एसडीएम की कार्यशैली पर भड़की महिला रिपोर्टर का #वायरल …वीडियो साभार लिया