UP BIG BREAKING….

उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाईयां कर रही है,
उत्तरप्रदेश सरकार ने आज फिर एक एडीएम और एक एसडीएम को जॉच के बाद किया सस्पेंड,
PCS स्वाति शुक्ला फिलहाल में ADM न्यायिक फर्रुखाबाद में पोस्टेड थी जिनको सरकार ने सस्पेंड किया है,
और दूसरे PCS अधिकारी प्रतीत त्रिपाठी एटा जनपद के जलेसर में SDM के पद पर तैनात थे जिनको भी सस्पेंड किया गया है,
वो एटा जनपद के तहसील अलीगंज और जलेसर में SDM रह चुके है,
SDM प्रतीत त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने हरदोई में तैनाती के दौरान 71 अपात्रों को मनमाने तरीके से कृषि भूमि का पट्टा कर दिये गए थे,
इस जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनगो और लेखपाल को भी सस्पेंड किया गया है,
अब इस मामले की जांच लखनऊ के मंडलायुक्त को दी गई है,
अभी प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक PCS अफ़सरों की जच चल रही है और ज्यादातर अधिकारियों के कार्य में लापरवाही और घोर अनियमता के चलते अधिकारियों पर निलंबित की तलवार लटकी हुई है,
जबकि प्रदेश में पूर्व में 2 महीनों के अंदर करीब एक दर्जन से अधिक PCS व 3 तहसीलदार और दो नायब तहसीलदारो को सरकार सस्पेंड कर चुकी है जिसको लेकर प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।