
शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्ष के माध्यम से पत्र-व्यवहार को यश आने के बाद तुर्भे विभाग, नवी मुंबई में घंटा गाडी दोन बार आने लगी है, लेकिन सुपर स्पिड से गाड़ी आने के कारण जनता का कचरा लिए बिना ही गाड़ी आगे बढ़ रही है।
दो कर्मचारी और एक ड्रायवर है लेकिन एक कर्मचारी गाड़ी के अंदर ही रहता है, इस कारण दोनों तरफ से कचरा लेने में एक कर्मचारी को दिक्कत आ रही है।
सुपरवाइजर निखिल पवार और नवी मुंबई महानगर पालिका अधिकारी धुरलेकर से बात करने पर यह समस्या जल्द पुरी कर दि जायेगी यह जवाब दिया गया।