पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।

एटा सोमवार दिनांक 02 सितंबर को पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में एटा खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं (सदर तहसील) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आयोजन के उपरांत अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश द्वारा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतियोगिताओं के विजयी एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण, समस्त पीटीआई, खेल प्रेमी, भारी संख्या में खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।