महिला समिति का पुनर्गठन किया गया

बनवासी कल्याण केंद्र लोहरदगा जिला परिसर के सभागार में लोहरदगा नगर महिला समिति का पुनर्गठन किया गया है। बैठक में झारखंड प्रांत महिला आयाम के सहसचिव श्रीमती सुमन राय जी के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में वनवासी कल्याण केंद्र लोहरदगा जिला के अध्यक्ष श्रीमती कलावती देवी जी के द्वारा नवीन समिति के घोषणा इस प्रकार किया गया है अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय जी, उपाध्यक्ष श्रीमती रीता अग्रवाल जी, सचिव श्रीमती संगीता मित्तल जी, सहसचिव समिति नम्रता भगत जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंशु खत्री जी एवं श्रीमती रश्मि अग्रवाल जी, संपर्क प्रमुख अंजलि अग्रवाल जी, सदस्य के रूप में श्रीमती मंजू जायसवाल जी, श्रीमती रेनू अग्रवाल जी, श्रीमती लक्ष्मी गोयल जी, श्रीमती शीतल काश्यकार जी, श्रीमती शशिलता नाथ जी, श्रीमती कनक अग्रवाल जी, सुश्री निर्मल वर्मा जी तथा संरक्षक के रूप में श्रीमती किरण देवी जी का नाम घोषणा किया गया है। नवीन नगर महिला समिति द्वारा वनवासी कल्याण केंद्र लोहरदगा के भोजनालय के उपयोग हेतु एक सेंटर टेबल एवं एक गैस चूल्हा प्रदान किया गया । आज के इस बैठक में प्रांत नगरीय कार्य प्रमुख श्रीमान प्रमोथ नाथ जी केंद्र प्रमुख श्रीमान वीरेंद्र शर्मा जी, श्रीमान बंसीलाल बडाईक जी, सह जिला संगठन मंत्री मंगल उराव जी का उपस्थिति रहा। बैठक के पश्चात वनवासी कल्याण आश्रम के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमान कृपा प्रसाद सिंह जी के साथ सभी ने जलपान ग्रहण किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks