
आगरा,रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी द्वारा आगरा क्लब आगरा में राष्ट्र निर्माता के रूप में शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें
25 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमिताभ यादव से नि आई ए एस द्वारा की गयी । श्री पी एन अस्थाना जी
ने मुख्य अतिथि के रूप ज्ञानवर्धक बौध्दिक प्रस्तुत किया । सम्मानित शिक्षकों की ओर से श्रीमती प्रार्थना मिश्रा जी ने और क्लब की ओर से रोटेरियन श्री डी बी शर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब की ओर से श्रीमती मीरा यादव जी , श्रीमती प्रतिमा
राना जी ,श्रीमती रचना यादव जी , श्री शशि शिरोमणि जी , श्री नरेन्द्र शुक्ला जी , श्री संजय गोयल जी , श्री राजू सुराना जी , श्री धीरज गोयल जी , श्री समीर माथुर जी , श्री हर्षवर्धन जी , श्री अमोल शिरोमणि जी आदि आदि और आचार्य यादराम सिंह कविकिंकर जी ने प्रतिभाग किया । सुप्रसिद्ध पत्रकार श्री भानुप्रताप जी भी
उपस्थित रहे ।
सुंदर सराहनीय सुव्यवस्थित कार्यक्रम ।
आयोजकों को बहुत बहुत बधाई ।