लखनऊ–

लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने के साथ पकड़ा गया यात्री।
क्रीम के डिब्बे में 63.07 लाख का सोना छिपाकर लाया।
मस्कट से आया यात्री पुराने लखनऊ का है रहने वाला।
सोना जब्त कर यात्री से की जा रही है पूछताछ।
मस्कट से फ्लाइट WY 0261 आया था यात्री।
पकड़े गए सोने का वजन 850 ग्राम निकला।