
बरेली :: आपको बताते चलें कि जिले के थाना भमोरा क्षेत्र के बल्लिया के गांव गौसगंज में बीती रात करीब 11 बजे चोर चोरी करने आते हैं,जो गौसगंज से चोरी की भैंसों के साथ जाते समय किसान अपने खेतों की रखवाली करते मिल जाते हैं और चोरों को पूछते हैं कि भैंस कहां से ला रहे हो कोई जवाब न देने पर भैंसों को वहीं छोड़कर गन्ने के खेत में छुप जाते हैं सूचना चोरों की होने के पूरे गांव में फैलती है और पूरा गांव व आसपास के गांव के लोग इकट्ठे होकर पूरा खेत घेर लिया । चोरों को अपनी जान बचाना मुश्किल दिखा तो खुद चोरों द्वारा पुलिस को फोन किया जाता है की साहब जान बचा लो गांव वाले मार देंगे।
