फिरोजाबाद ब्रेकिंग-

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चन्द्र में बीती रात तीन मकानों में चोरों ने मचाया तांडव।
एक घर में चोरी करने में हुए सफल।
कीमती सामान और सोने-चांदी के आभूषण कर ले गए चोरी ।
पीड़ित राजवीर सिंह के घर हुई चोरी में नकदी, कीमती सामान और आभूषण मिला कर लगभग 4 लाख की चोरी ।
आसपास के दो मकानों में भी हाथ साफ करने का किया प्रयास, जगार होने पर महिलाओं के शोर मचाने पर भागे चोर।