नकदी, कीमती सामान और आभूषण मिला कर लगभग 4 लाख की चोरी

फिरोजाबाद ब्रेकिंग-

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला हरिश्चन्द्र में बीती रात तीन मकानों में चोरों ने मचाया तांडव।

एक घर में चोरी करने में हुए सफल।

कीमती सामान और सोने-चांदी के आभूषण कर ले गए चोरी ।

पीड़ित राजवीर सिंह के घर हुई चोरी में नकदी, कीमती सामान और आभूषण मिला कर लगभग 4 लाख की चोरी ।

आसपास के दो मकानों में भी हाथ साफ करने का किया प्रयास, जगार होने पर महिलाओं के शोर मचाने पर भागे चोर।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks