चलो किसानों कासगंज चलो

कासगंज पुलिस के भ्रष्टाचार से परेशान पीड़ित किसान, मजदूर,गरीब,करेंगे 31-8-2024 को कासगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन क्योंकि कासगंज जनपद के प्रत्येक थाने व चौकी में पीडि़त फरियादी गरीब किसान मजदूर को इंसाफ नहीं मिल रहा और थाना चौकी भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं ऐसे भ्रष्टा अधिकारी योगी सरकार की छवि को धुविल करने की कोशिश कर रहे हैं अगर जनता को इंसाफ नहीं मिलेगा तो सरकार पर सवाल उठागे ।।
आवाज दो हम सब एक हैं भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) जिंदाबाद जिंदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कुलदीप पांडे जी जिंदाबाद जिंदाबाद,प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय आशीष पांडे जी जिंदाबाद जिंदाबाद,
पंडित ललित कुमार मिश्रा तहसील अध्यक्ष पटियाली भारतीय किसान यूनियन स्वराज