
लखनऊ में बंद घरों और दुकानों का शटर काट कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश!!
पुलिस ने 3 शातिर आरोपियों को अरेस्ट कर सोने चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान किया बरामद!!
पकड़े गए आरोपियों की जेल में हुई थी मुलाकात वहीं बनाया था गिरोह!!
जेल से छुटते ही गिरोह बनाकर देते थे वारदातों को शातिराना अंदाज से अंजाम!!
मासूम अली उर्फ इमरान उर्फ चांद बाबू, सूरज कश्यप और हबीब उर्फ सैफ खान गिरफ्तार!!
अरेस्ट हुए आरोपियों पर दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे!!
पुलिस को चकमा देने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल से देते थे वारदात अंजाम!!
गुडंबा पुलिस ने उत्तरी जोन की सर्विलांस टीम की मदद से गिरोह का किया पर्दाफाश!!