
*शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्याओं एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने चौपाल लगाने का लिया निर्णय*।
*इंटरनेशनल मीडिया आर्मी के संयोजक एवं भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार अपनी टीम के साथ गांवों में चौपाल लगाकर सुनेंगे लोगों की समस्याएं*।
*नागरिक पत्रकारिता की स्थापना के लिए बनाई गई रणनीति*।
*उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से अभियान प्रारंभ होगा मिर्जापुर के जमालपुर धारा स्थित वाराणसी जोन के कार्यालय पर जन चौपाल से कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ*।
*जनपद सोनभद्र के चोपन में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव पांडेय के नेतृत्व में लगेगा 25 सितंबर को एके बिंदुसार के अगुवाई में जन चौपाल*।
*इसी तरह सभी मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के नेतृत्व में बारी-बारी से जन चौपाल का कार्यक्रम चलाया जाएगा*।
*भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जन चौपाल में ग्राम प्रधान के साथ ही साथ विधानसभा एवं लोकसभा के जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित करने का लिया गया निर्णय*।
*गांव में लगने वाले जन चौपाल का शीर्षक होगा*
*” मीडिया चली गांव की ओर”*
*शहर क्षेत्र में जो जन चौपाल लगाए जाएंगे उसका शीर्षक होगा*
*“शहर, कस्बों एवं गलियों में मीडिया की दस्तक”*