
!! यूपी पुलिस कर्मियों की बल्ले-बल्ले : सीधे बॉस सुनेंगे मातहतों की समस्यायें ! सिंघम डीजीपी ने वर्दी वालों के हित में जारी किया फरमान !!
!! सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाए हुए हैं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ! पुलिस परिवार के मुखिया के निर्णय से खुश हुआ पुलिस परिवार !!
!! देश के सबसे बड़े पुलिस बल के कप्तान प्रशांत कुमार ने हाल ही में अपने मातहतों का दुःख दर्द खुद सुनने का लिया सराहनीय निर्णय ! पुलिस मुखिया का फरमान जैसे ही निचले स्तर तक पहुंचा, पुलिस कर्मियों में दौड़ी हर्ष की लहर !!
!! समाज के अच्छे भले लोगों के साथ ही साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के जिम्मेदारों ने खूब सराहा सीनियर आईपीएस उत्तर प्रदेश पुलिस के सुप्रीमो प्रशांत कुमार के निर्णय को !!
!! बलिदानियों की धरती बिहार के लाल एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रशांत कुमार अपने ताजा निर्णय को लेकर सोशल मीडिया पर छाए ! लोग बोले -जब पुलिस मुखिया वर्दी वालों की समस्यायें खुद सुनेंगे तो समय रहते पूरी पारदर्शिता से प्राथमिकता पर निस्तारित होंगी खाकी वालों की समस्यायें !!
!! ऐसे जिम्मेदारों पर एक्शन भी संभव, जो कर्मियों की समस्याओं को संवेदनशीलता से नहीं ले रहे या फिर अनावश्यक कर रहे परेशान ! कोई भी मिशन फतह करने को जरूरी है कि अपनी टीम अपना परिवार समस्या रहित रहे, तभी टीम के लोग भी पूरे मनोयोग से करते हैं काम, शायद इसी सोच के साथ अब डीजीपी का ये बड़ा कदम… !!
https://jinews.co.in/expand.php?id=news63659