
अपील हड़ताल के लिए हड़ताल की अपील
एटा,*प्रदेश के सभी अधिवक्ता साथियों से अपील करता हूं कि कल दिनांक 30-08-2024 को हड़ताल कर हाई कोर्ट आदेश के विरुद्ध एक जुट होकर संघर्ष करना है अधिवक्ता के अधिकारों का कोई हनन करेगा तो अधिवक्ता चुप नहीं बैठेगा चाहे फिर हाईकोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट हो न्यायपालिका की अगर उपज है तो केवल अधिवक्ता है हमारे अधिकारों को छीनने का हाई कोर्ट प्रयास कर रहा है वह हम होने नहीं देंगे अधिवक्ता से बड़ा कोई न्यायाधीश नहीं है न्यायाधीश के विरुद्ध कोई मामला आता है तो उसको भी न्याय दिलाने का कार्य एक अधिवक्ता ही करता है ये हमारी हक की लड़ाई है हम लड़ेंगे हाई कोर्ट अगर अबमानना की कार्रवाई करता है सबसे पहले जेल जाने के लिए मैं स्वयं तैयार हूं सबसे पहले मुझे जेल भेजा जाए लेकिन अधिवक्ताओं के अधिकारों को छीनने नहीं दूंगा साथियों कल जोर सोर से विरोध होना चाहिए ताकि हाई कोर्ट अधिवक्ता की ताकत को जान ले अधिवक्ताओं के अधिकारों का कोई हनन करेगा तो मैं अपनी जान तक न्यौछावर कर दूंगा*
*सन्तोष कुमार गौतम एडवोकेट*