अलीगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ कोविड-19

अलीगढ़ जनपद में आज 105 मिले पॉजिटिव, जेएन मेडिकल मलखान सिंह जिला अस्पताल और पंडित दीनदयाल संयुक्त अस्पताल और प्राइवेट लैब से आई रिपोर्ट, जिले में कुल मामले बढ़कर 3138 पर पहुंचे, अब तक 2165 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं घर, 32 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत, डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने की पुष्टि।