
कानपुर,*महिला दरोगा की खडी चार पहिया वाहन से सटा कर साइकिल खड़ा करना छात्रा पर पड़ा भारी*
चौबेपुर थाना में तैनात दारोगा रौशनी सिंह की चार पहिया वाहन से सटा कर साइकिल खड़ा कोचिंग चली गई छात्रा , छात्रा की साइकिल से कार पर स्क्रैच लग गई फिर क्या था दारोगाई खून उबाल मारने लगा, गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया, पीड़ित छात्रा और स्थानीय लोगों के अनुसार दारोगा जी का गुस्सा छात्रा की साइकिल पर उतरा और साइकिल को दरोगाई बूट से कुचल ही दिया
मौके पर पहुंचे छात्रा के परिवार वाले जब महिला दरोगा से बात करने की कोशिश की तो उन्हें थाने ले गई ,
खैर रहम दिल दारोगा ने छात्रा के परिवार को कुछ देर बाद छोड़ दिया
_*इस समय चौबेपुर थाने में तैनात है महिला दरोगा का नाम रोशनी सिंह बताया जा रहा है।*_
_*मौजूद लोगो ने बताया कि अब पीड़ित छात्रा ने ठान लिया है की वो पढ़ कर आई पी एस बनेगी और ऐसे कर्मचारियों को पब्लिक डिलिंग का मैनर सिखायेगी*_