
एटा दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ० अजीत कुमार ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन पेंशन व कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि वह अपनी सम्बन्धित बैंक शाखा में उपस्थित होकर अपने बचत खाता संख्या को अपने आधार कार्ड से लिंक करायें तथा उसके बाद N.P.C.I. (नेशनल पेमेन्ट कॉर्पाेरेशन ऑफ इण्डिया) पोर्टल पर अपने खाते को DBT(डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर) के लिये लिंक करायें। विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में दिव्यांगजन पेंशन की अगली तिमाही किस्त का भुगतान उन्हीं दिव्यांगजनों को किया जायेगा जिनका खाता N.P.C.I. पोर्टल पर लिंक होगा।
उन्होनें कहा है कि जिन दिव्यांगजनों ने अभी तक N.P.C.I. (नेशनल पेमेन्ट कॉर्पाेरेशन ऑफ इण्डिया) पोर्टल पर अपने खाते को DBT (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर) के लिये लिंक नहीं कराया है वे तत्काल अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क कर उक्त कार्य को पूर्ण कराने का कष्ट करें जिससे उन्हें दिव्यांगजन पेंशन बिना किसी रूकावट के नियमित रूप से प्राप्त होती रहे।