
एटा मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने शासन के निर्देशों के क्रम में अवगत कराया है कि पर्यटक सॉख्यिकीय के गणना नमूना-सर्वेक्षण कार्य का द्वितीय चरण दिनांक 01 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ किया जायेगा। जिसमें जनपद एटा के 02 प्रमुख पर्यटक स्थलों कैलाश मन्दिर व पटना पक्षी विहार जलेसर एवं बस स्टैण्ड/रेलवे स्टेशन से Exit होने वाले पर्यटक/होटल/ढाबों पर आने वाले पर्यटकों/अस्पताओं में बाहर से आने वाले मरीजों एवं भ्रमणार्थ आने वाले घरेलू पर्यटक एवं विदेशी पर्यटक की पर्यटक सॉख्यिकीय की गणना से सम्बन्धित नमूना सर्वेक्षण का कार्य पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया जायेगा। सर्वेक्षण का द्वितीय चरण दिनांक 01 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक (01 वर्ष) प्रस्तावित है।
सर्वेक्षण कार्य को व्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने सर्वेक्षण से संबंधित विभिन्न विभागों एवं अन्य प्रतिनिधियों की बैठक दिनांक 29 अगस्त 2024 को सांय 04 बजे से विकास भवन स्थित सभाकक्ष में आहूत की है। समस्त संबंधित अधिकारीगण एवं अन्य प्रतिनिधि उक्त बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगें।