भारत नेपाल सीमा महीनो से सील।फिर भी धड़ल्ले से हो रही है हर प्रकार की तस्करी

*ब्रेकिंग ।बहराइच* भारत नेपाल सीमा महीनो से सील।फिर भी धड़ल्ले से हो रही है हर प्रकार की तस्करी । मुख्य मार्ग सील होने से जंगल व गांव के रास्ते से हो रही है तस्करी। मुखबिर की सूचना पर आज रूपईडीहा सीमा पर 18 बोरी प्रतिबंधित नेपाली मेघाश्री मसाला, 4 अदद बाईक, एक कार,और 8 अदद मोबाइल व एक लाख 81 हजार नेपाली रूपया समेत नौ तस्कर गिरफ्तार। रूपईडीहा क्षेत्र मे खैरहनिया जंगल की ओर से तस्करो ने बनाया अपना मार्ग । पुलिस की सांठगांठ से तस्करी का आरोप ।कभी-कभी अधिकारियो को खुश करने और अपनी पीठ थपथपाने के लिए कर ली जाती है पकड़ धकड । लाकडाउन काल का पूरा लाभ उठा रहे है तस्कर ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks