
आरपीएफ के जवानों को ट्रेन के बाहर फेंककर मौत के घाट उतारने वाले तीन दरिंदे दबोचे गए!
आरपीएफ के जवानों जावेद खान और प्रमोद कुमार को चलती ट्रेन से नीचे फेंकने वाले पंकज कुमार,प्रेमचन्द वर्मा, विनय कुमार और विलेन्द्र पासी को uppstf ने गिरफ्तार किया. एक जवान का पर्स व एक स्विफ्ट गाड़ी भी बरामद, बरामदगी की कार्रवाई के दौरान भागने की कोशिश में प्रेमचंद को लगी गोली.
एसटीएफ कार्यालय वाराणसी कर रहा है विधिक कार्यवाही. शराब की तस्करी में लिप्त हैं ये सभी अभियुक्त.