
एटा- थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, जलेसर पुलिस द्वारा एक शातिर चोर 12 घंटे के अंदर चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार। एक मोबाइल फोन , प्लास्टिक का तार व मास्टर चाबी सहित 03 चाबी बरामद।
घटना का विवरण
दिनांक 27.08.2024 को वादी राहुल कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नुहखास थाना जलेसर जनपद एटा ने थाना जलेसर पर इस आशय की लिखित सूचना दी कि वादी दिनांक 26.08.2024 को गौतम नर्सिंग होम में अपने भाई को इलाज हेतु लाया था। वादी ने अपनी मोटरसाइकिल हॉस्पिटल के अंदर खड़ी कर दी थी जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मुअसं0-310/2024 धारा- 303(2),324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी-
दिनांक 27.08.24 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ ढिल्ला पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम नारऊ वीरनगर थाना जलेसर जिला एटा को समय करीब 05.50 बजे अवागढ़ रोड पर तोप चौराहे के पास से चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस तथा एक मोबाइल फोन, मास्टर चाबी सहित 03 चाबी व एक मीटर प्लास्टिक के तार सहित गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने यह मोटरसाइकिल दिनांक 26.08.24 को जलेसर क्षेत्र के गौतम नर्सिंग होम से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना जलेसर पर मुअसं- 310/24 धारा 303(2), 324(4) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस मोटरसाइकिल को वह सुमित राजपूत निवासी लोधीपुर थाना जलेसर जिला एटा के पास ले जा रहा था तथा उसी के कहने पर ही उसने यह मोटरसाइकिल चुरायी थी तथा सुमित के पास चोरी की कई मोटरसाइकिल हैं। सुमित ने मोटरसाइकिल का लॉक तोडकर चोरी करने के लिये मास्टर चाबी भी दी थी और अन्य कई मोटरसाइकिल एटा तथा फिरोजाबाद से उसने सुमित को चुराकर दी हैं। प्लास्टिक के तार के संबंध में पूछने पर बताया कि इस तार से मोटरसाइकिल स्टार्ट करने में मदद मिलती है तथा अन्य दो चाबी का प्रयोग भी मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने में करता हूं। अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में जानकारी करते हुए प्रकाश में आए आरोपी सुमित की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- 1. धर्मेन्द्र उर्फ ढिल्ला पुत्र ओमप्रकाश नि०-ग्राम नारऊ वीरनगर थाना जलेसर जिला एटा उम्र करीब 22 वर्ष
बरामदगी- 1. एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (चोरी की हुई) 2. एक मोबाइल फोन 3. प्लास्टिक का तार (एक मीटर) 4. एक मास्टर चाबी सहित तीन चाबी
प्रकाश में आए अभियुक्त का नाम पता-
1.सुमित राजपूत निवासी लोधीपुर थाना जलेसर जिला एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. प्र0नि0 श्री सुधीर कुमार सिंह 2. उ0नि0 श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी 3. का0 शेरपाल 4. का0 शुभम यादव 5. का0 रतन सिंह