दलितों की कृषि भूमि पर कब्जे का प्रयासन्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

जनपद एटा की थाना कोतवाली जैथरा में न्यायालय के आदेश पर मु०अ०सं० – 267/2024 पंजीकृत हुआ है ।

यह मामला था👇🏻
थाना कोतवाली जैथरा क्षेत्र के गांव नगला वसा के रहने वाले जाटव उदयवीर , हरिशंकर व दिव्यांशु जाटव समाज के गरीब व्यक्ति हैं जो परिवार सहित भट्टों पर मजदूरी करने के लिए चले जाते हैं एवं अपनी कृषि भूमि पट्टे (किराए) पर रघुवीर, सोबरन पुत्रगण सालिगराम निवासी ग्राम ढकपुरा थाना कोतवाली जैथरा को दे जाते हैं ।

खेत पर कब्जे को रची कूटरचित रचना

रघुवीर व सोबरन ने दलितों को उनकी कृषि भूमि का उपयोग करने के एवज में कोई भी पट्टा (किराया) नहीं दिया एवं कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर दलितों की कृषि भूमि को उनकी ना होना बताते हुए अपनी कृषि भूमि बताने लगे ।

दबंगों ने अवैध हथियारों से दलितों पर की फायरिंग

इसी क्रम में दिनांक 29/6/2024 को समय सुबह 10:00 बजे उदयवीर हरिशंकर व दिव्यांशु अपने खेतों को जुतवाने के लिए गए तभी अचानक रघुवीर व सोबरन अपने परिजनों व अपने साथी वीरेश पुत्र महेंद्र निवासी नगला वदे के साथ नाजायज असलाहों से लैस होकर आए व उपरोक्त दलित वर्ग के लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी , जिससे बमुश्किल बचकर दलित वर्ग के लोग भाग गए और अपनी जान बचाई ।

पीड़ित ने बताया
उदयवीर ने बताया की रघुवीर ढकपुरा का राशन डीलर है व अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है , यह पूर्व में एक मामले में जेल भी जा चुका है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks