
जनपद एटा की तहसील अलीगंज में पूर्ति निरीक्षक धारणा चौहान पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं पूर्ति निरीक्षक पर अपने कार्यालय में लोगों को बुलाकर झूठे लोगों से बयान लेकर कार्यवाही करने के आरोप लगे हैं।
विकासखंड जैथरा में ग्राम जमलापुर के दलित वर्ग के राशन डीलर अरविंद कुमार ने लिखित शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए हैं ।
यह रहा पूरा मामला
राशन डीलर अरविंद का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत के कुछ लोग पोर्टेबिलिटी के माध्यम से दूसरी राशन की दुकान से राशन लेते हैं एवं विद्वेष वश प्रधान व अन्य लोगों के उकसाने पर बिना राशन लिए हुए ही घटतौली का आरोप लगाते हैं , ऐसे में राशन न लेने वाले लोगों के द्वारा इस प्रकार की शिकायतों का कोई औचित्य नहीं रह जाता है फिर भी पूर्ति निरीक्षक धारणा चौहान के द्वारा किसी साजिश के तहत फर्जी कार्यवाही की जा रही है ।
गांव में बयान नहीं लिए
पूर्ति निरीक्षक द्वारा गांव में बयान दर्ज न कर अपने ऑफिस में लोगों को बुलाकर बयान लिए जा रहे हैं और इन बयान देने वाले लोगों में अधिकतर ऐसे लोग शामिल हैं जो हमारी राशन की दुकान से राशन न लेकर दूसरी किसी अन्य राशन की दुकान से राशन लेते हैं तो फिर कैसे राशन न लेने वाले वह लोग घटतौली का आरोप लगा सकते हैं ?
पूर्ति निरीक्षक पर पहले भी लगते रहे हैं आरोप
पूर्ति निरीक्षक धारणा चौहान पर पहले भी आरोप लगाते रहे हैं , यदि अरविंद के दावों में सच्चाई है तो जिला पूर्ति अधिकारी को प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए , जिससे शुचिता बनी रहे ।