
यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, ज्ञापन__
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में कासगंज कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर महामहिम को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ए के श्रीवास्तव को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि जनपद में धान की खेती करने वाले किसानों को यूरिया की भारी कमी से जूझ ना पड़ रहा है जिससे किसान परेशान हैं और कांग्रेस उनके दर्द को समझते हुए यूरिया की कालाबाजारी रोकने और उसकी कमी दूर करने की अपील करती है।
इज्ज़त नगर वर्कशॉप में ६० एन एम जी वैगन तैयार किए गए।
सन् २०२४ तक रेलवे द्वारा माल ढुलाई, लदान दुगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए न्यू ली मोडीफाइड गुड्स (एन एम जी ) वैगन तैयार किए गए हैं जिनमें कार तथा अन्य आटो मोबाइल परिवहन में महत्त्वपूर्ण भूमिका प्रदर्शित हो सकेगी। इस परिपेक्ष्य में प्रथम चरण में ६० वैगन तैयार किए गए हैं।