
पाटलिपुत्र (पटना) की पावन धरती पर वहाँ के बन्धुओ द्वारा किया गया स्वागत आदर सत्कार और उनका मेरे प्रति
स्नेह का एक अदभुत संयोग देखने को मिला। आपके इस स्नेह से मै अभिभूत हूँ । लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंडित राजकुमार शुक्ल स्मॄति संस्थान पटना, के अध्यक्ष श्री राजेश भाई जी ने मुझे पंडित राजकुमार शुक्ल की 149 वीं जयंती का आयोजन के लिए मुझे आमंत्रित किया। मैने अपने मित्र श्री अखिलेशर शर्मा जी के साथ दिल्ली से पटना जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मैंने (बी.बी.एस. दिल्ली प्रदेश) का प्रतिनिधित्व किया बी. बी.एस टीम के बबलू आरा बिहार से करीब 1.30 शामिल हुए। साथ ही मेरे मित्र संजय शर्मा जी, अन्य स्वजन भी शामिल हुए । विषेश अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। देश के विभिन्न राज्यों से बहुत से बंधुओं ने विद्यापति भवन पटना सभागार में पहुंच कर अपने अपने विचार साँझा किये पंडित राजकुमार शुक्ल की नतिनी श्रीमती वीना शर्मा जी भी वहाँ आईं हुईं थी महिलाओं की भी भागीदारी कुछ कम नहीं थी। कार्यक्रम में हमने बी.बी.एस के तरफ से वहाँ मौजूद गणमान्य बंधुओं एवं महिलाओं का शाल उढाकर सम्मान किया। राजेश जी उनकी टीम आयोजकों के कठिन मेहनत से कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। नेपाल से आये हुए बंधुओ का उत्साह भी देखते ही बनता था। संस्थान के अध्यक्ष श्री राजेश जी ने पंडित राजकुमार शुक्ल जी को भारत रत्न दिलाने की माँग की। आयोजकों द्वारा मुझे और टीम को शाल और पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया । मैं संस्थान के सभी पदाधिकारी सभी बन्धुओ का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ । बी.बी. एस संस्थापक श्री प्रदीप शर्मा जी, अध्यक्ष श्री जे पी शर्मा जी, और टीम के सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ ।