एटा ब्रेकिंग:

अज्ञात चोरों ने 3 दुकानों का लेंटर काटकर दुकानो में रखे ₹57 हजार का कैश किया चोरी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, दुकानों और रोड पर लगे सीसीटीवी की मदद से अज्ञात चोरों की शिनाख्त का कर रही है प्रयास।
तीनों दुकाने में रखे माल की जांच करने के बाद भी पता चल सकेगा चोरों ने समान कितना चोरी किया है।
एटा–कोतवाली नगर क्षेत्र के साहनी साड़ी सेंटर,अजय फोम हाउस,साहनी जनरल स्टोर से हुई चोरी की घटना।