एटा ब्रेकिंग:-*

DM एटा प्रेम रंजन सिंह और SSP श्याम नारायण सिंह की सतर्कता की बदौलत पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई।
पुलिस भर्ती परीक्षा में भाई की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया एटा में मुन्ना भाई।
जनपद फिरोजाबाद के थाना खेरागढ़ के गांव बिचोली निवासी अशोक अपने भाई भानु की जगह देने आया था परीक्षा।
कक्षनिरीक्षक को युवक का फेस मैच न होने पर शक होने पर पकडा गया मुन्ना भाई।
पुलिस पकड़े गए मुन्ना भाई के खिलाफ fir दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया कर रही है पूरी।
एटा–सर्वोदय इंटर कॉलेज आमापुर रोड पर परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई।