रिपोर्ट निशा कांत शर्मा

एटा—थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मारपीट व हत्या के प्रयत्न की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअस0– 234/2024 धारा 323, 307, 342, 504, 506 भादवि0 व 3(2)V/3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तों बन्टी उर्फ देवा उर्फ विनय पुत्र सुरेन्द्र प्रकाश उर्फ खजांची उर्फ खजान सिंह व सुभाष पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासीगण नगला मुही थाना कोतवाली देहात जनपद एटा को आज दिनाँक 25.08.2024 को नगला मूही जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का नाम व पता
- बन्टी उर्फ देवा उर्फ विनय पुत्र सुरेन्द्र प्रकाश उर्फ खजांची उर्फ खजान सिंह निवासी नगला मुही थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
- सुभाष पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी नगला मुही थाना कोतवाली देहात जनपद एटा।
अभियुक्त बंटी उर्फ देवा का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0- 83/2020 धारा 188, 323, 336, 452, 504, 506 भादवि0 थाना बागवाला एटा
- मु0अ0सं0- 84/2020 धारा 188, 270, 307, 332 भादवि0 थाना बागवाला एटा
- मु0अ0सं0 85/2020 धारा 3/25/27आय़ुध अधिनियम थाना बागवाला एटा
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक श्री निर्दोष सिह सेंगर
- उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार
- है0का0 मलिखान सिंह
- है0का0 अरविन्द कुमार
- का0 सोमवीर सिंह।