
नोएडा, दिल्ली गाजियाबाद में फर्जी परमीशन पर चल रही शस्त्रों से सुरक्षा, एटा कचहरी से चल रहा फर्जीबाड़े का बड़ा नेटवर्क
एटा। जनपद में शस्त्र लाइसेंस परमीशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा हैं,जिसके तार नोएडा, गाजियाबाद और देश की राजधानी दिल्ली तक फैले हुए हैं । इस गिरोह का काम लाइसेंसी असलाह धारकों को मनमाने पैसे लेकर उतने समय की परमीशन देना हैं, जितने की परमिशन जिले के अधिकारी भी नही देते हैं । बरहाल सूत्र बताते हैं कि एक तरफ जहाँ जिले के प्रमुख अधिकारी लायसेंसी शस्त्र धारकों को गैर जनपद हेतु अनुमति शस्त्र लाने ले जाने की परमीशन कुछ समय की देते हैं वहीं दूसरी तरफ कचहरी जैसे जिले के प्रमुख स्थान पर फर्जीवाड़े में लिप्त शातिर लोग उन्ही शस्त्र लाइसेंस धारकों को मोटी रकम बसूल कर छ: माह से लेकर पूरे साल तक की परमिशन देते बताये जाते हैं …