
एटा– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में चल रही प्रथम पाली की परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा। संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
एटा आज दिनांक 23 अगस्त 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा प्रथम पाली में चल रही पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ड्यूटियों को चेक किया गया, स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरों, जैमरों आदि का निरीक्षण कर ड्यूटी पर कार्यरत समस्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा यातायात व्यवस्था को भी देखा गया।