नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, थाना जलेसर क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत *मुअसं- 349/19 धारा 376D, 506 भा0द0वि0, 3/4 पॉस्को एक्ट व 67b IT एक्ट* में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 20.08.2020 को वादी श्री रेशमपाल पुत्र महिपाल निवासी इब्रहिमनगर थाना जलेसर द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि अंकित निवासी धुबई थाना हसायान जिला हाथरस अपनी बुआ के यहां ग्राम इब्राहिम नगर आया हुआ है जिसने गांव के ही शैलेंद्र व लोकेंद्र के साथ मिलकर वादी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष के साथ दुष्कर्म किया है तथा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। इस सूचना पर थाना जलेसर पर *मुअसँ0-349/19 धारा 376D, 506 भा0द0वि0, 3/4 पॉस्को एक्ट व 67b IT एक्ट* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी जलेसर को निर्देशित किया गया। दिनांक 21.08.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे आरोपी को कानऊ मोड़ चौराहे के पास से समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता
1- अंकित पुत्र प्रेमपाल निवासी धुबई थाना हसायान जिला हाथरस।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक कृष्णपाल सिंह
2- आरक्षी राजीव सिंह
3- आरक्षी सूरजपाल कुमार
4- आरक्षी चालक श्यामहरी

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks