
कासगंज,ज़मीनी विवाद में चार वांछित गिरफ्तार।
थाना पटियाली के अन्तर्गत कस्बा भरगैन में 13, अगस्त को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए जानलेवा हमले , फायरिंग की घटना में क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में की गई छापेमारी और दबिश को लेकर आरिफ उर्फ टिंकू पुत्र भूरे खां ,अनवार पुत्र इसरार खां ,ऐसाद खां पुत्र इसरार खां , जावेद पुत्र इसरार खां निवासी कस्बा भरगैन द्वारा थाना पटियाली पर आत्म समर्पण किया गया जिन्हें सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।