Etah बिग ब्रेकिंग

स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ ने किया भारत बंद का प्रबल विरोध भारत बंद का विरोध करते हुए नारेबाजी करते पहुंचे डीएम कार्यालय सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र के कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर आज स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के
पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तीन दर्जन से अधिक युवा लोगों के साथ भारत बंद का विरोध में पैदल नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे
जहां पर स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय संरक्षक वीरू कुमार बाल्मीकि एवम् समस्त बाल्मीकि समाज के सभी लोगों ने मिलकर प्रधानमंत्री के नाम माननीय जिलाधिकारी की अनुपस्थित में SDM विमल कुमार जी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा
कि किसी भी परिस्थिति में भारत बंद नहीं होना चाहिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय आरक्षण अनुसूचित जाति उप वर्गीकरण के निर्णय का समस्त बाल्मिक स्वच्छ कार्य कामगार समाज समर्थन एवं स्वागत करता है
जिसमें बाल्मिकी समाज के लोगों का समर्थन–दीपक कुमार. प्रशांत,विक्की, अनुराग, अमर, ऋतिक, राजा, अजय, राज, अमन, बॉकी, शिवराज, प्रियांशू, जस्सी, कौशल, आकाश, कैलाश परदेशी, सुरजन, कृष्णा, जीवन, सुमित, करन साहिल, संतोष कुमार आदि लोगों द्वारा दिया गया ज्ञापन।