22 अगस्त को होगा जनपद स्तरीय खरीफ किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन

एटा– जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक रोताश कुमार ने बताया है कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन पंचायत संसाधन केन्द्र, अलीगंज रोड़-एटा पर दिनांक 22 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे से किया जायेगा।
उन्होंने बताया है कि जनपद स्तरीय खरीफ किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। इस किसान मेला एवं गोष्ठी किसानों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी फसल उत्पादन की नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जायेगी साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, यूपी डास्प, एफ०पी०ओ० आदि विभागों के विभागीय स्टाल भी लगाये जाने है।
उन्होंने इस सम्बन्ध में संबंधित विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया है, कि अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगाते हुए, किसान मेला एवं किसान गोष्ठी में प्रतिभाग अवश्य करें, जिससे जनपद के समस्त कृषक भाइयों को इसका लाभ मिल सके।